WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया , हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के उद्घाटन मैच में में गुजरात जायंट्स (जीजीटी) को 143 रन से शिकस्त दी। गुजरात के पक्ष में टॉस के अलावा कुछ भी नहीं रहा।

पहले मैच में गुजरात को बुरी तरह रौंदने के बाद हरमनप्रीत बेहद गदगद नजर आईं। उन्होंने इसे शानदार शुरुआत करार दिया और कहा कि हमारी हर रणनीति सफल रही। मुंबई की कप्तान ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ”मुझे लगता है कि यह एक शानदार आगाज है। यह एक सपने के सच होने जैसा लग रहा है। पहले दिन हमने जो कुछ भी किया, वो हमारे लिए अच्छा रहा। हर चीज हमारे पक्ष में गई। हमने चीजों को सिंपल और क्लियर रखने की कोशिश की और मैच से पहले खिलाड़ियों से उनका स्वाभाविक खेलने को कहा। यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है।”

मुंबई ने 207/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवर में 64 रन ही जुटा सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि हरमनप्रीत टूर्नामेंट में फिफ्टी जड़ने वाली पहली प्लेयर हैं।

 

Related Articles

Back to top button