रामपुर पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने किया सील, अब क्या करेंगे आजम खान

जम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिए गए जौहर शोध संस्थान में संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को मंगलवार को प्रशासन ने सील कर दिया। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने जौहर शोध संस्थान के भवन को सौ रुपये सालाना की लीज पर जौहर ट्रस्ट को दिलाया था।

मंगलवार को रामपुर डीएम की गठित कमेटी के अध्यक्ष एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर निरंकार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार व उपनिदेशक के नेतृत्व में टीमजौहर शोध संस्थान में स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल पहुंची।

टीम ने स्कूल के कर्मचारी से स्कूल खुलवाया। टीम ने स्कूल में दस्तावेजों की छानबीन की। कमेटी ने घंटों छानबीन के बाद स्कूल को सील कर दिया। प्रदेश सरकार ने इस लीज को निरस्त करते हुए भवन को कब्जे से मुक्त कराने के आदेश दिए थे।

Related Articles

Back to top button