बीजेपी की तरफ से उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी, कहा घर से निकलना मुश्किल कर देंगे…

हाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी जारी कर दी है। भाजपा का कहना है कि अगर उद्धव उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निजी हमले करेंगे, तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। खास बात है मंगलवार को ही उद्धव ने फडणवीस को पर सवाल उठा दिए थे और इस्तीफे की मांग की थी।

महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ कर दिया है कि ठाकरे को फडणवीस पर निजी हमलों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पहली बार हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर निजी हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया, लेकिन अगर उन्होंने इसे दोहराया तो हम सहन नहीं करेंगे। अगर उन्होंने फडणवीस पर फिर निजी हमला किया, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें फडणवीस पर एक और निजी हमला करने की चुनौती देता हूं।’

इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि उद्धव के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। फिलहाल, भाजपा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज है।

भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख को अपने शब्दों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘उद्धव ठाकरे राज्य में सत्ता गंवाने के बाद निराश हैं। उन्हें शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘यदि आप हमारी आलोचना करते हैं, तो हम उसी तरीके से जवाब देंगे।’

बावनकुले ने बताया कि जब फडणवीस मुख्यमंत्री थे और शिवसेना के साथ सत्ता साझा कर रहे थे, तो उनकी पार्टी ने हमेशा उद्धव को सम्मान दिया और उनकी बात सुनी। उन्होंने कहा, ‘फडणवीस ने ठाकरे को प्राथमिकता दी और जो भी काम ठाकरे ने उनसे करने के लिए कहा उन्होंने किया। फडणवीस उनकी मांगों को सुनने के लिए उनके घर भी गए। ठाकरे उनके लिए इतने कृतघ्न कैसे हो गए?’

Related Articles

Back to top button