ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे अप्लाई

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो फौरन आवेदन कर दें. टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में इंजीनियर ट्रेनी के कुल 90 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स टीएचडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें इंजीनियर ट्रेनी सिविल के 36 पद, इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 36 पद और इंजीनियर ट्रेनी मैकेनिकल  के कुल 18 पद शामिल हैं.

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मई 2023 निर्धारित की है.

ये मांगी है योग्यता
टीएचडीसी भर्ती 2023 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बीई/बीटेक/बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधीन है और यूपी सरकार के साथ मिनी रत्न श्रेणी का संयुक्त उपक्रम है. यह कंपनी मुख्य रूप से टिहरी बांध परियोजना और अन्य बिजली घरों का निर्माण और संचालन करती है.

Related Articles

Back to top button