यूपी रोडवेज बस के टिकट मशीन पर साइबर अटैक, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

त्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से ऑनलाइन टिकट बनना बंद हो गए हैं। ऐसे में अगर कोई यात्री घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करना आना चाहता है तो ऑनलाइन टिकट बुक नहीं होगा।

ऐसे में किसी यात्री ने ऑनलाइन टिकट बुक किया है और कैंसिल कराना चाहे तो कैंसिल नहीं होगा। ऑनलाइन सीट बुकिंग की सभी सेवाएं ठप हो गई हैं। वजह है कि रोडवेज पर साइबर अटैक होने की बात सामने आ रही है। इसके चलते ऑनलाइन का सारा काम प्रभावित हो गया है।

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (आईटी) यजुवेंद्र कुमार का कहना है कि जिस फर्म के साथ परिवहन निगम का ऑनलाइन सेवाओं का अनुबंध हुआ है उसका डाटा किसी ने हैक कर लिया है। इस वजह से ऑनलाइन एप्लीकेशन ओपन नहीं हो पा रही है। पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह शुरू की जा सकें।

बस परिचालक बिना ईटीएम के ड्यूटी पर जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। इससे कई रूटों पर बस संचालन भी प्रभावित हुई है। बस में यात्रियों को मैनुअल टिकट काटने के लिए रोडवेज अधिकारी अब चालक परिचालकों को समझा-बुझाकर ड्यूटी के लिए तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button