जेवर एयरपोर्ट के पास मकान और दुकान लेने का मौका, जाने फायदे वाली स्कीम

नसीआर में आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास दुकान और मकान लेने का एक और मौका मिलने जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है इसमें पैसा भी एक साथ नही देना होगा।

यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22ई में व्यावसायिक भूखंड की योजना लॉन्च की है। ये फुटप्रिंट के भूखंड हैं, यानि पूरे भूखंड में निर्माण किया जा सकेगा। इस योजना में सात भूखंड हैं। इनका आवंटन नीलामी के जरिये किया जाएगा। इसी तरफ प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग की योजना लॉन्च की है। इस योजना में तीन भूखंड हैं। योजना में आवेदन ऑनलाइन होंगे और नीलामी के जरिये आवंटन होगा।

यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों (फुटप्रिंट) की योजना लॉन्च कर दी है। इन योजनाओं में तीन और पांच मई से आवेदन किया जा सकेगा। प्राधिकरण ने एकमुश्त भुगतान के बजाय तीन साल की किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया है।

 

Related Articles

Back to top button