बढ़ती गर्मी के चलते फिर बदला स्‍कूलों का समय, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में एक बार फिर परिवर्तन किया गया है। सीबीएसई और सीआईसीएसई के स्कूल कक्षा एक से आठ के बच्चों की पढ़ाई सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर सकते हैं। जबकि कक्षा नौ से 12 वीं के बच्चों की कक्षाएं सुबह 7:30 से 12:30 बजे या अधिकतम दोपहर दो बजे तक चला सकते हैं।

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच-छह दिनों में गर्मी बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। जब तक कोई नया सिस्टम तैयार नहीं होता, तब तक गर्मी बढ़ेगी। 11 मई तक दिन का तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं 12 और 13 मई को बादलों की आवाजाही होती रह सकती है।

यूपी बोर्ड के स्कूल साढे़ बारह बजे तक यूपी बोर्ड के कक्षा एक से 12 तक के स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रविवार को जारी आदेश में स्कूलों को इस समय का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button