पहलवानों ने बड़ी जंग के लिए भरी हुंकार, जंतर-मंतर पर होने जा रहा ऐसा…

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरने का आज 29वां दिन है। धरने की आगे की रूपरेखा को लेकर 21 मई को हरियाणा में सभी खापों की महापंचायत होगी।

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जितने भी लोग समर्थन में आ रहे हैं, वह खाप पंचायत में जाएंगे। हमारे बड़े-बुजुर्ग आगे का निर्णय लेंगे। वह बहुत बड़ा निर्णय हो सकता है। वह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। अगर पंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी तो उसमें देश की हानि होने वाली है क्योंकि इतने सारे लोग गुस्से में हैं, अगर कोई भी काम करेंगे तो इसमें खिलाड़ियों का तो नुकसान हो रहा है। सामान्य लोगों का भी नुकसान हो रहा है।

इससे पहले धरनास्थल पर सात मई को पंचायत हुई थी। इसमें केंद्र सरकार को 21 मई तक का समय दिया गया था। पहलवानों ने 23 अप्रैल को धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है।

 

Related Articles

Back to top button