जो बाइडेन ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ , माँगा उनका ऑटोग्राफ

जापान के हिरोशिमा में आज क्वाड देशों की बैठक हुई। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ऑटोग्राफ भी मांगा।

इससे पहले भी कई मौके पर वह उनकी तारीफ कर चुके हैं। शनिवार को को जी-7 की बैठक के दौरान वह पीएम मोदी की कुर्सी तक पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें गले लगाया।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने कहा, ”प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात बहुत ही फलदायी था। हमने व्यापार, नवाचार, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।”

जो बाइडेन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”अमेरिका में आपकी लोकप्रियता काफी अधिक है। अमेरिकी नागरिक आपसे मिलना चाहते हैं। मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button