राहुल गांधी का बड़ा बयान , कहा प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन

वीर सावरकर की जयंती पर देश के नया संसद भवन मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने हाल ही में उनसे मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया था।

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस उद्घाटन पर सवाल उठा दिया है। उनका कहना है, ”नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!”

आपको बता दें कि राहुल गांधी वर्तमान में संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। गुजरात के एक कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता चली गई। उन्होंने ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अपील की है। राहुल गांधी को अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा।

इससे पहले विपक्ष के नेताओं ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर नए संसद भवन का उद्घाटन करने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने जहां इसे राष्ट्र निर्माताओं का अपमान करार दिया। वहीं, कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन क्यों करेंगे।”

Related Articles

Back to top button