बरेली के बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

यूपी के बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में ‘पहलवान साहब की मजार’ परिसर में बने बाजार की तीन दुकानों में सोमवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान तीनों दुकानों का काफी सामान जलकर खाक हो गया।

इस दौरान पुराना शहर के इमरान और आरिफ की जूते की दुकान, आरिफ हसन नूरी और शमी उर्रहमान की जूतों और कपड़ों की दुकानों का काफी सामान जल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बरेली के इस बाजार में करीब 25 दुकानें हैं। सोमवार सुबह अचानक ही एक दुकान में आग लग गई। चौकीदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन तब तक आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर एफएसओ संजीव कुमार यादव दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

Related Articles

Back to top button