सीएम योगी आज सोनभद्र को देंगे 403 करोड़ की सौगात, साथ में करेगे जनसभा को संबोधित

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र में 403 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही भाजपा के महासंपर्क अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि उरमौरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित जनसभा में 403 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

इसमें 292.11 करोड़ की लागत की 109 परियोजनाओं का लोकार्पण और 111.12 करोड़ रुपए की 120 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। साथ ही मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सोनभद्र के लोगों को संबंधित भी करेंगे। गुरुवार देर रात तक जिला प्रशासन की टीम सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटी रही।

प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 10.25 बजे वाराणसी से हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन चुर्क पहुंचेगे। यहां से सड़क मार्ग से उरमौरा स्थित डायट परिसर में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

 

Related Articles

Back to top button