यूपी में 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार, तापमान में आई कमी

प्रदेश में आगामी 28 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बीते चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश रिकार्ड की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने में अभी दो-तीन का समय लग सकता है। स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। फिलहाल पुरवाई और बदली की वजह से दिन व रात के तापमान में गिरावट बनी हुई है। थोड़ी उमस है।

इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर बारिश हमीरपुर के राठ में रिकार्ड की गई। इसके अलावा महोबा में 16, चरखारी में 14, झांसी के मउरानीपुरी में 12, कानपुर नगर में 11, फतेहपुर के बिंदगी में 11, हमीरपुर के मौदहा में 6 और झांसी में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

 

Related Articles

Back to top button