बकरीद के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैयार, ड्रोन से होगी निगरानी, चिह्नित किए गए 64 हॉस्पॉट

करीद के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैयार करते हुए शहर को चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया। साथ ही 64 हॉस्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार को बकरीद की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में बताया।उन्होंने सोशल मीडिया में कुर्बानी की वीडियो या फोटो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है।

सुरक्षा का जिम्मा छह डीसीपी, 10 एडीसीपी, 21 एसीपी, 52 इंस्पेक्टर, 101 एडिशनल इंस्पेक्टर, 922 एसआई, 48 महिला एसआई, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 सिपाही, 965 महिला सिपाही, 922 होमागर्ड, 12 कंपनी पीएसी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से दो एएसपी पांच सीओ के अलावा 400 ट्रेनी दारोगा की ड्यूटी भी सुरक्षा में लगाई गई है।

डीसीपी ने बताया कि ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और आसिफी इमामबाड़े के साथ 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में बकरीद पर नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर 74 मोबाइल क्लस्टर और 50 क्यूआरटी लगाई गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी की यूनिट भी तैनात रहेगी। डीसीपी के मुताबिक सीसी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button