एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं. एनएलसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि यहां पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, मैनेजर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

एनएलसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के कुल 294 पदों को भरा जाना है. पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया समेत एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 से संबंधित डिटेल जानकारी यहां दी जा रही है.

जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बीटेक,बीई,एमएससी,एमटेक, सीए, पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. एमबीए समेत कुछ अन्य शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
एनएलसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत  5 जुलाई 2023 सुबह 10 बजे से होने जा रही है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक है.
आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 (रात 11:45 बजे) है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे 4 अगस्त 2023 (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत कुल 294 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button