भूस्खलन से बदरीनाथ-गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, परेशान हुए यात्री

केदारनाथ हाईवे तिलवाड़ा में चार घंटे बंद रहा। गंगोत्री हाईवे धराली में रात नौ बजे के लगभग खुला। गंगोत्री में मंगलवार को भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

यात्रियों को उत्तरकाशी और दूसरी सुरक्षित जगहों पर रोका गया है। प्रशासन ने बुधवार को भी गंगोत्री यात्रा टालने की अपील की है। उधर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी समेत पूरे गढ़वाल में नुकसान हुआ।

दरीनाथ-गंगोत्री हाईवे बाधित मंगलवार को बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री नेशनल हाईवे मलबा आने के कारण बार-बार बंद होते रहे। यात्रियों को मुश्किल झेलनी पड़ी। चमोली जिले में कंचन गंगा नाले के पास पूरी सड़क बह गई। देर शाम तक बदरीनाथ हाईवे पूरी तरह से खुल पाया।

 

Related Articles

Back to top button