उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

हाड़ों से मैदानों तक बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों पहाड़ी राज्यों के लिए सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड और हिमाचल के लिए रविवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। दिल्ली में भी 17 और 18 जुलाई को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, ’17 मार्च को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई से बारिश में कुछ कमी आएगी।’ उधर हिमाचल में भी पिछले कुछ दिनों से बादल जमकर बरसे हैं और 17 जुलाई के लिए एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से अलकनंदा नदी उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि श्रीनगर बांध की झील से रविवार सुबह पानी छोड़ा गया। इसका असर देवप्रयाग से लेकर हरिद्वार तक दिखा। देवप्रयाग में अलकनंदा खतरे के निशान के पार बहने लगी। हरिद्वार में गंगा ने चेतावनी का निशान पार कर दिया। यहां भीमगोड़ा बैराज का एक गेट भी पानी के दबाव से टूट गया। सोमवार को भी राज्य में भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button