महाराष्ट्र के रायगढ़ में आधी रात बड़ा हादसा, मलबे में दबे 50 परिवार, जाने पूरी खबर

हाराष्ट्र के रायगढ़ में आधी रात बड़ा हादसा हो गया। यहां खालापुर तहसील के एक गांव इरशालवाड़ी में भारी भूस्खलन की वजह से कम से कम 60 घर तबाह हो गए और सैकड़ों लोग फंस गए। अब तक की जानकारी के मुताबिक 21 लोगों की सुरक्षित निकाला गया है जबकि चीर की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हालांकि हादसा इतना बड़ा है कि जिला प्रशासन ने एनजीओ से भी मदद मांगी है। यह भूस्खलन नवी मुंबई को पीने का पानी सप्लाई करने वाले मोरबे बांध से लगभग 6 किमी दूरी पर स्थित बस्ती में हुआ।

रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घारगे ने कहा कि पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि घायलों का तुरंत इलाज करवाया जा सके। कोंकण डिविजनल कमिश्नर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि एनडीआरएफ की दो टीमों को तत्काल भेजा गया लेकिन राहत बचाव का काम मुश्किल हो रहा है। इस इलाके में भारी बारिश भी हो रही है।

दो वरिष्ठ अधिकारियों को राहत बचाव और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्पेशल ड्यूटी पर तैनात किया गया है। चार एंबुलेंस ग्रामीण स्वास्थ्य इकाई के लिए तैनात की गई हैं। एक अधिकारी का दावा है कि इस बस्ती में लगभग 50 परिवार रहते थे।

रायगढ़ के डीएम योगेश म्हासे ने कहा कि घटना आधी रात हुई और 60 घर भूस्खलन की चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि बस्ती का 90 फीसदी हिस्सा मलबे में दब गया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में राहत-बचाव के काम में बेहद मुश्किल आ रही है। मौके पर पहुंचने के लिए काफी चढ़ाई करनी पड़ती है।

 

Related Articles

Back to top button