सचिन, वीरेंद्र, रोहित के बाद ईशान ने किया ये कारनाम ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी जो …

टीम इंडिया से युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोक इतिहास रचा है। वह भारत की तरफ से डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा ये कारनाम कर चुके हैं। ईशान किशन की 210 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

मैच के बाद ईशान ने किशन ने खास ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता लेकिन मैं कोशिश करूंगा। मैं प्यार, संदेशों, शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। यह एक ऐसी पारी है जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी, एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा, और इन पलों को मैं हमेशा अपने साथ लेकर रहूंगा। सब कुछ के लिए धन्यवाद।’

ईशान किशन ने तूफानी दोहरे शतक में कुल 10 चौके और 24 छक्के ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.30 का रहा। ईशान किशन ने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button