बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नितिन मनमोहन

बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर सामने आई है. ये खबर जुड़ी है ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’ और कई अन्य शानदार हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) से जुड़ी है, जो इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. फिल्म निर्माता को कल शाम, हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माता को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है.

एक सूत्र ने ETimes से बातचीत में नितिन मनमोहन की सेहत के बारे में बात की और कहा- ‘फिल्म निर्माता पर इलाज का असर तो हो रहा है, लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके जरीरू पैरामीटर स्थिर हैं. वे अभी भी हमारे साथ हैं.’

सूत्र ने आगे बताया कि ‘डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. हम बस उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.’ संजय दत्त के पूर्व सेक्रेटरी कलीम लगातार उनके साथ हैं. कलीम लंबे समय से नितन मनमोहन के साथ रहे हैं. एक अन्य सूत्र ने कहा- ‘मनमोहन के परिवार के सभी सदस्य उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. कुछ उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं और कुछ पहले से ही उनके साथ मौजूद हैं.’

बता दें, नितिन मनमोहन फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्होंने ब्रह्मचारी, गुमनाम और नया जमाना सहित कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर दिया था. इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है. स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति बेहद दमदार और प्रभावशाली होती थी.

Related Articles

Back to top button