ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों ने किया ऐसा , आग की लपटों से घिरी…

ईरान के सरकारी टीवी को शनिवार शाम के समाचार प्रसारण के दौरान 15 सेकंड तक हैक कर लिया गया। इस दौरान देश के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनी की फुटेज प्रसारित की गई। हैकरों ने आग की लपटों से घिरी खामेनी की तस्वीर दिखाई। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘आपके पंजों से हमारे युवाओं का खून टपक रहा है।’ देश में कई स्थानों पर शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए, जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को प्रदर्शन का चौथा सप्ताह शुरू हुआ।

अमीनी की मौत के बाद से ही देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के गिरफ्तार होने का अनुमान है। मानवाधिकार निगरानी संगठनों ने बताया कि कुर्द बहुल उत्तरी क्षेत्र के सनांदज शहर में कार सवार व्यक्ति को शनिवार को एक प्रमुख मार्ग पर गोली मार दी गई।

फ्रांस स्थित ‘कुर्दिस्तान ह्यूमैन राइट्स नेटवर्क एंड द हेंगाव ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने बताया कि इस व्यक्ति को तब गोली मारी गई, जब उसने सड़क पर तैनात सुरक्षाबलों के सामने हॉर्न बजाया। मालूम हो कि हॉर्न बजाना सविनय अवज्ञा का एक तरीका बन गया है। अर्ध-सरकारी फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि कुर्दिस्तान के पुलिस प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने की खबरों का खंडन किया है।

मानवाधिकार निगरानी संगठनों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शहर में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें एक अन्य प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। राजधानी तेहरान में भी शनिवार को प्रदर्शन हुए। ईरान के प्रमुख शिक्षा केंद्र शरीफ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के समीप भी प्रदर्शन हुए, जिसके बाद प्राधिकारियों ने अगले आदेश तक परिसर को बंद कर दिया है।

मालूम हो कि पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने अमीनी को कथित रूप से देश के कड़े इस्लामी ड्रेस कोड के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया था।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अनिवार्य धार्मिक ड्रेस कोड का विरोध करते हुए अपने हिजाब उतारकर फेंक दिए। कुछ इलाकों में हड़ताल के कारण और नुकसान से बचने के लिए व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं।

Related Articles

Back to top button