नाविक और यांत्रिक पदों पर निकली नौकरी , बिना देरी के करे आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड, (ICG), संघ के एक सशस्त्र बल, ने 01/2023 बैच के तहत 03 सितंबर 2022 को रोजगार समाचार पत्र में नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच ) और यांत्रिक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के लिए  322 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

शैक्षिक योग्यता

नाविक (जीडी) – काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथेमेटिक्स  और फिजिक्स के साथ कक्षा 12वीं पास की हो।

नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच )- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं कक्षा पास की हो।

यांत्रिक- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो / पावर) इंजीनियरिंग में 03 या 04 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा लिया हो।

जानें- पदों के बारे में

नाविक (जीडी) – 225 पद
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच )- 40 पद
यांत्रिक (मैकेनिकल) – 16 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 09 पद

Related Articles

Back to top button