जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे अप्लाई

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल) (HK), Statistical इंस्पेक्टर (RPC) और  असिस्टेंट Statistical ऑफिसर (RPC) की भर्ती कर रहा है। भर्ती 300 पदों पर की जा रही है। जो उम्मीदवार लंबे समय से इन पदों पर सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है।

पढ़ें जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख-  19 अक्टूबर 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  17 नवंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता

– उम्मीदवारों को कर्नाटक सरकार के टेक्निकल शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई सिविल इंजीनियरिंग (जनरल) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (जनरल) में डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी

चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 27,650 से 70,850 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस

सामान्य योग्यता उम्मीदवारों के लिए –  600 रुपये

कैटेगरी 2(A), 2(B), 3(A), 3(B) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए -300 रुपये

एक्स सर्विसमैन सैनिक उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये

SC-ST कैटेगरी के लिए -1 रुपये

विकलांग उम्मीदवारों के लिए – कोई फीस नहीं देनी होगी।

जानें- पदों के बारे में

जूनियर इंजीनियर  (सिविल) – 166 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 03 पद
असिस्टेंट Statistical ऑफिसर – 58 पद
Statistical इंस्पेक्टर-  105  पद

Related Articles

Back to top button