राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, अब अन्य पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस

राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। दो फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने थाना राम जन्मभूमि पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया। अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच करने में स्थानीय पुलिस जुट गई है।

राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर आकार लेते राम मंदिर का वीडियो साझा किया है। सम्पूर्ण मंदिर की लागत 1835 जबकि मंदिर निर्माण की लागत ही 575 करोड़ आंकी गई है।

बता दें कि दो फरवरी को सुबह लगभग पांच बजे सुबह परिसर के बगल स्थित रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के फोन पर राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई।

 

Related Articles

Back to top button