बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप के लिए घोषित किया स्क्वॉड, जानिए सबसे पहले पूरी खबर

बांग्लादेश ने आईसीसी महिला टी20 विश्व वर्ल्ड 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 10 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में निगार सुल्ताना टीम की अगुवाई करेंगी।

चार अंडर-19 खिलाड़ियों- दिशा बिस्वास, मारूफा अख्तर, दिलारा अख्तर और शोरना अख्तर को बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया हैं। जिन चार प्लेयर्स की किस्मत चमकी है, वे इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में खेल रही हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, महिला टीम विश्व कप से पहले दो मजबूत टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। मेगा इवेंट की शुरुआत से ठीक पहले बांग्लादेश टीम 6 फरवरी को केप टाउन में अपने पहले वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान से टकराएगी। इसके बाद, बांग्लादेश की टक्कर धाकड़ भारतीय टीम से होगी। बांग्लादेश और भारत 8 फरवरी को आमने-सामने होंगे। बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ करेगी।

महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान), मरूफा अख्तर, दिलारा अख्तर, फहीमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्टरी।

चार युवा खिलाड़ियों के आने से टीम को अच्छा संतुलन मिलने उम्मीद है। ऐसे में सुल्ताना, रुमाना अहमद, फहीमा खातून, सलमा खातून और जहांआरा आलम जैसी अनुभवी प्लेयर्स पर से कुछ दबाव कम हो सकता है। हालांकि, सलामी बल्लेबाज अफिया प्रोत्ताशा को अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौका नहीं मिला।

 

Related Articles

Back to top button