सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, बिना देरी के ख़रीदे

सर्राफा बाजारों में आज जहां सोने की चमक बढ़ी है, वहीं चांदी भी मजबूत हुई है। आज 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भव 60078 रुपये प्रति 10 ग्राम से 356 रुपये महंगा होकर 60434 रुपये के रेट से खुला।

इसके अलावा आज चांदी के रेट में 240 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। बुधवार को बुलियन मार्केट में चांदी 74315 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

हालांकि, यह अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 543 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजारों में पांच अप्रैल 2023 को 24 कैरेट सोने का भाव ऑल टाइम हाई 60977 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, 4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।

 

Related Articles

Back to top button