यात्रियों के लिए बड़ी खबर , रेलवे ने रद्द कर दीं लखनऊ से 24 ट्रेनें

भरतीय रेलवे में लगातार विकास कार्य चलते रहते हैं. इस दौरान जिस रुट में विकास कार्य चल रहे होते हैं, उस रुट की ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाता है या निश्चित समय के लिए ट्रेनें रद्द की जाती हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन का काम जोरों पर है.

मानकनगर स्टेशन रूट से जाने वाली गाड़ियां
1. 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से लखनऊ जंक्शन तक इंटरसिटी एसक्प्रेस. 28 अगस्त से 02 सितम्बर.
2. 11110 लखनऊ जंक्शन से वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन तक. इण्टरसिटी एक्सप्रेस 28 अगस्त से 02 सितम्बर.
3. 22453 लखनऊ जंक्शन- मेरठ सिटी, इण्टरसिटी एक्सप्रेस. 28 अगस्त से 02 सितंबर.
4. 22454 मेरठ सिटी- लखनऊ जंक्शन, इण्टरसिटी एक्सप्रेस. 28 अगस्त से तीन सितंबर.
5. 12179 लखनऊ जंक्शन- आगरा फोर्ट, इण्टरसिटी एक्सप्रेस. 28 अगस्त से 02 सितम्बर.
6.22180 आगरा फोर्ट से लखनऊ जजंक्शन, इण्टरसिटी एक्सप्रेस. 28 अगस्त से 02 सितम्बर.
7. 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल. 27 अगस्त.
8.12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस. 29 अगस्त.
9. 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस. 29 अगस्त.
10. 19402 लखनऊ – अहमदाबाद एक्सप्रेस. 30 अगस्त.
11. 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस. 29 अगस्त, 31 अगस्त और 02 सितम्बर.
12. 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस. 29 अगस्त, 31 अगस्त और 02 सितम्बर.
13. 22921 बांद्रा टर्मिइस-गोरखपुर एक्सप्रेस. 28 अगस्त.
14. 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस. 30 अगस्त,2022.
15. 05379 लखनऊ जंक्शन -कासगंज स्पेशल गाड़ी. 28 अगस्त से 2 सितंबर.
16. 05380 कासगंज-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी. 28 अगस्त से 02 सितम्बर.
17. 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, हमसफर एक्सप्रेस. 27 अगस्त, 28 अगस्त और 31 अगस्त.
18.12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर, हमसफर एक्सप्रेस. 28 अगस्त, 29अगस्त और 1 सितंबर.
19. 12595 गोरखपुर -आनन्द विहार टर्मिनस, हमसफर एक्सप्रेस. 29 अगस्त, 30 अगस्त और 01 सितम्बर.
20. 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर, हमसफर एक्सप्रेस. 30 अगस्त, 31 अगस्त और 2 सितंबर.
21. 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस. 27 अगस्त से 01 सितम्बर तक.
22. 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस. 28 अगस्त से 02 सितम्बर तक.
23.02563 बरौनी-नई दिल्ली,स्पेशल गाड़ी. 28 अगस्त से 02 सितम्बर,
24.02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गाड़ी. 29 अगस्त से 03 सितम्बर तक.

इस रूट पर नॉन इण्टरलॉक कार्य के कारण बड़े पैमाने पर रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है. इस रूट से जाने वाली टोटल 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि लगभग 3 दर्जन रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस रूट सफर करने वाले हैं तो देख लीजिए कहीं आपकी भी ट्रेन निरस्त या उसका रूट डायवर्ट तो नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button