भाजपा सांसद बृजभूषण का बड़ा बयान , कहा 2014 में ही करने वाला था ऐसा मगर…

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हालांकि, वह लगातार इस तरह के दावों को झूठा बताते रहे हैं। इस बीच, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बृजभूषण ने रविवार को कहा कि वह 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं 2014 में राजनीति से संन्यास लेने वाला था। मगर, तब लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने मुझसे ऐसा न करने की अपील की। इसे देखते हुए मैंने अपना मन बदल लिया।’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने नार्को टेस्ट कराने की चुनौती को सोमवार को स्वीकार कर लिया। बजरंग ने कहा, ‘हम नार्को टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि बृजभूषण सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में परीक्षण का सामना करें जिसका कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो।’

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे बजरंग ने कहा, ‘हम यह देखना चाहेंगे कि क्या सवाल किए जा रहे हैं। उन्होंने मेरा और विनेश का नार्को टेस्ट करवाने के लिए कहा है, लेकिन हम दो ही क्यों उन सभी लड़कियों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए जिन्होंने शिकायत दर्ज की है।’

यौन शोषण के आरोपों को लेकर बात अब नार्को टेस्ट पर आ चुकी है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए। यूपी की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में अपने पिता का यह संदेश टैग किया।

इसमें लिखा है, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यह टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।’

Related Articles

Back to top button