Realme C30s स्मार्टफोन पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, आज ही ख़रीदे

कम बजट में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो Realme Days सेल में आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। 13 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप Realme C30s स्मार्टफोन (2जीबी+32जीबी) को शानदार डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

फोन की MRP 7,499 रुपये है, लेकिन सेल में यह 500 रुपये की छूट के बाद 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट उन यूजर्स को मिलेगा जो फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A चिपसेट ऑफर कर रही है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। यह कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI Go Edition पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक और स्टीरियो स्पीकर जैसे ऑप्शन दे रही है।

फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। फोन 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button