टीएमसी के एक और विधायक के यहां CBI की छापेमारी, जानिए क्या मिला

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की कुल छह टीमें नॉर्थ 24 परगाना जिले के हालीशहर और कंचनपारा में रविवार सुबह से ही जुटी हुई हैं। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन राजू साहनी को गिरफ्तार किया था। राजू साहनी की गिरफ्तारी चिट फंड घोटाले के संबंध में की गई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने 80 लाख रुपए कैश और 2.75 करोड़ रुपए की संपत्ति के कागजात भी बरामद किए।

सीबीआई पश्चिम बंगाल में एक और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। यह छापेमारी बीजपुर जिले से टीएमसी के विधायक सुबोध अधिकारी के यहां चल रही है।

जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी उनके नॉर्थ 24 परगना जिले में विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है। मामला हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन चिट फंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है। सीबीआई अफसरों की एक टीम सुबोध अधिकारी के भाई कमल अधिकारी के घर पहुंची है। कमल अधिकारी कंचनपारा म्यूनिसिपैलिटी के चेयरमैन हैं।

Related Articles

Back to top button