चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये नया रिकॉर्ड , स्ट्राइक रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का टी20 फॉर्मेट में खेलना ही सुनकर अजीब लगता है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं।

नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबके होश उड़ा दिए। पुजारा ने महज 27 गेंदों पर ही पचासा ठोक डाला और 35 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने तरंग गोहेल के साथ पारी का आगाज किया और अपनी तेज तर्रार बैटिंग से सौराष्ट्र के बड़े स्कोर की नींव रखी।

इन दोनों की पारियों के दम पर ही सौराष्ट्र ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं समर्थ ने सात चौके और इतने ही छक्के लगाए। शेल्डन जैक्सन ने हालांकि निराश किया और वह छह गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए।

एलीट ग्रुप डी के मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। पुजारा के अलावा समर्थ व्यास ने चौके-छक्कों की बरसात की और 51 गेंद पर नॉटआउट 97 रन ठोके। समर्थ थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

Related Articles

Back to top button