गोरखपुर के इस घाट पर नहीं होगा छठ पूजन का आयोजन, बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उठाया नगर निगम ने लिया फैसला

गोरखपुर में इस बार तकियाघाट और हनुमानगढ़ी घाट पर छठ पूजन का आयोजन नहीं होगा। दरअसल नगर निगम ने ये कदम राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उठाया है। दूसरी तरफ तट पर नव निर्मित श्रीराम घाट, राजघाट और श्रीगोरक्षघाट पर सिल्ट को हटाने के काम किया जा रहा है। हालांकि छठ महापर्व को लेकर लालडिग्गी पार्क के फब्बारे में भी आयोजन की तैयारियां जोरों पर है।

सफाई कर्मियों के मुताबिक श्रीरामम घाट और श्रीगोरक्ष घाट पर मोटी सिल्ट की लाल पत्थर जमी हुई है। जिसे हटाया जा रहा है। दूसरी तरफ शहर के विभिन्न वार्डों में 100 से अधिक स्थानों पर कृतिम पोखरों की सफाई शुरू की गई है। वहीं रविवार से पहले इसमें पानी भरा जाएगा।

शहर के नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि तकियाघाट और हनुमानगढ़ी घाट पर इस बार सुरक्षा की दृष्टी से छठ पूजा का आयोजन नहीं कराया जाएगा। हालांकि नौसड़, एकला बंधा, जोमिनगढ़ घाट, सूरजकुंड पोखरा, मानसरोवर मंदिर, भीम ससरोवर और गोरखनाथ मंदिर में साफ-सफाई के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के इंतजाम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button