काजीरंगा पार्क में रात में जीप सफारी करते दिखे CM हिमंत, पुलिस में की गयी शिकायत

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में रात में जीप सवारी करने को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और सदगुरु सवालों के घेरे में हैं। इनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस में शिकायत की गई है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गोलाघाट जिले के बोकाखाट थाने में राष्ट्रीय उद्यान के किनारे स्थित गांवों के निवासियों ने अंधेरे में जीप सफारी करने पर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि केएनपी वन विभाग के अंतर्गत आता है, इसलिए हमने उद्यान के संभागीय वन अधिकारी से आरोप की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। लोगों को आरोप लगाने का अधिकार है और इसी आधार पर जांच की जाएगी।’

शाम के बाद जीप सफारी के आरोप का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘यह एक आधिकारिक कार्यक्रम था और कभी-कभी, इस तरह के आयोजन थोड़ी देर से चलते हैं। ऐसे में, मुझे नहीं लगता कि हम इसे कानून का उल्लंघन कह सकते हैं।’

असम के सीएम हिमंत ने इस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई कानून नहीं है कि लोग रात में नहीं जा सकते हैं। पार्क में रात के 2 बजे भी एंट्री की जा सकती है, अगर वन्यजीव वार्डन इसकी इजाजत देता है।’

Related Articles

Back to top button