कांग्रेस करेगी विपक्षी एकता की पहल, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार…

कांग्रेस संसद के बजट सत्र खत्म होने के बाद विपक्षी एकता को लेकर बड़ी पहल की तैयारी कर रही है। पार्टी विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर विचार कर रही है। ताकि, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जा सके। पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी एकता की रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में संसद के अंदर साथ देने वाली 19 पार्टियों को न्योता दिया जाएगा है। इस बैठक में विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जाएगा। यह खाका तैयार करने के बाद एक और बैठक बुलाई जाएगी, इसमें दूसरे विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से मिले समर्थन से भी एकता की उम्मीद जगी है। कुछ दिन पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में रात्रिभोज पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए बैठक बुलाने की अपील की थी।

पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के विपक्षी दलों के साथ संबंधों में काफी बदलाव आया है। खड़गे सभी विपक्षी दलों की बात सुनने के बाद निर्णय करते हैं। इससे पहले अमूमन पार्टी अपना फैसला कर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाती थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्षी दलों की बैठक में शुरुआती सहमति बन जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाल ही में दिए बयान से भी पार्टी को उम्मीद बंधी है। टीएमसी अभी तक कांग्रेस से दूरी बनाकर चल रही थी, पर कोलकाता में केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ धरने पर बैठी ममता बनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर विपक्षी एकता की अपील करते हुए कहा था कि भाजपा को हराना जरूरी है।

 

Related Articles

Back to top button