यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

यूपी में कोरोना केसों का तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है। अब प्रदेश के 75 में से 74 जिलों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। महोबा प्रदेश का एकमात्र जिला है, जहां गुरुवार को कोई सक्रिय मरीज नहीं था।

कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकांश लोगों को फिलहाल अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही। वे घरों में रहकर ही इलाज ले रहे हैं। हालांकि हर रोज केस बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सभी कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर रखा है। मॉक ड्रिल के जरिए हाल ही में वहां की व्यवस्थाएं भी परखी गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 840 नये केस मिले। इसके साथ ही लंबे समय बाद अलग-अलग जिलों में पांच मौतें भी दर्ज की गईं। सर्वाधिक 165 केस राजधानी लखनऊ में मिले। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 4478 हो गई है।

Related Articles

Back to top button