भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ , मिले 3016 नए मरीज

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर बढ़ना जारी है। 24 घंटों में देश में नए 3016 नए मरीज मिले हैं। खास बात है कि एक दिन में दैनिक मरीजों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।न इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 509 पर पहुंच गई है। एक दिन में 6 कोविड मरीजों की मौत हुई।

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार बृहस्पतिवार को एक बैठक करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बुलाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक और अन्य हितधारक शामिल होंगे।

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 69 हजार 941 पर पहुंच गया है। अब तक 5 लाख 30 हजार 862 लोग जान गंवा चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.7 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 दर्ज किया गया है। एक दिन पहले 2151 नए मरीज मिले थे।

Related Articles

Back to top button