डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम ऑनलाइन सत्संग

राम रहीम का एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि सबसे पहले उसने ही टी-10 और टी-20 क्रिकेट मैच की शुरुआत की थी।

बता दें कि इस समय में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 40 दिन के पैरोल पर है। आश्रम से रामरहीम ऑनलाइन उपदेश दे रहा है। जिसमें उसने दावा किया कि टी-10 और टी- 20 क्रिकेट की शुरुआत उसने की थी।

ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम ने कहा कि 24 साल पहले उसने सिरसा के गांव जलालआना में टी-10 किक्रेट और टी-20 क्रिकेट शुरू किया था, तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था और अब, आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।

वीडियो में राम रहीम यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि एक अट्ठा (8 रन) भी होता था, गेंद को स्टेडियम पार पहुंचाने पर 8 रन मिलते थे और अब आने वाले समय अट्ठा भी छक्के पर भारी पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button