मुंह में पड़े छाले को दूर करने के लिए करे ये काम

मुंह में छाले होने के कई कारण होते हैं. कई बार ऐसा पेट न साफ होने की वजह से भी ऐसा होता है. मुंह में छाले पड़ जाने पर इंसान को खाने-पीने में बहुत दिक्कत होती है, जिसके कारण कई बार कमजोरी भी आ जाती है. आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आपको इस समस्या से राहत मिलेगी.

लहसुन में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं, जिसके कारण इसको यूज करने से छालों की समस्या दूर होती है. इसको यूज करने के लिए आप सबसे पहले कुछ लहसुन की कलियां लें और उनका बढ़िया सा पेस्ट बना लें. फिर इसे छाले के ऊपर लगाएं. ऐसा करने से आपको काफी राहत मिलेगी.

देसी घी का यूज करने से मुंह के छाले कम होते हैं. घी छालों के लिए इतना फायदेमंद है कि कुछ दिनों के इस्तेमाल के अंदर ही ये छालों को पूरी तरह खत्म कर देता है. ऐसा करने के लिए रात में सोने से पहले आप मुंह के छालों पर देसी घी को लगाएं, और फिर सुबह उठकर कुल्ला कर लें.

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करता हैं. रोज रात में सोने से पहले टी-ट्री ऑयल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं. ऐसा करने से आपको इस परेशानी से आराम मिलेगा.

Related Articles

Back to top button