बालों का झड़ना बंद करने के लिए करे ये उपाय

क्या कभी आपने सोचा है कि महंगे-महंगे शैम्पू और तेलों के इस्तेमाल करते हुए भी हमारे बाल पहले की तरह हेल्दी क्यों नहीं हैं? चूंकि पहले हम ज्यादातर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करते थे, जो बालों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ मजबूत भी बनाती थीं.

आजकल के हेयर केयर प्रॉडक्ट्स (Hair Care Products) से हमारे बाल कुछ वक्त के लिए तो अच्छे लगने लगते हैं, लेकिन इसके बाद डैमेज होकर टूटना शुरू हो जाते हैं. अगर बालों को मजबूत बनाना है तो घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. हमारी दादी-नानी इन्हीं तरीकों से बालों को मजबूत बनाया करती थीं. ये नुस्खे आज भी कारगर हैं और बालों को दोबारा हेल्दी, खूबसूरत और मजबूत बनाते हैं.

नीम की पत्ती से लेकर फल तक हर हिस्सा बालों के लिए फायदेमंद है. बाल झड़ने की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं. नीम की लकड़ी से बनी कंघी का इस्तेमाल करने से भी बालों का टूटना बंद हो जाता है और बालों की ग्रोथ होने लगती है. नीम एंटी बैक्टीरियल का काम करता है ऐसे में बालों में जमी गंदगी और बैक्टीरियाज को हटाकर नीम बालों को मजबूत बनाता है.

शिकाकाई का पाउडर बालों को मजबूत बनाने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है. शिकाकाई के पाउडर का पेस्ट 10-15 मिनट तक बालों पर लगाए रखें और फिर बालों को धो लें. इससे हेयरफॉल समेत डैंड्रफ और ड्राईनेस की परेशानी भी दूर हो जाएगी.

मेथी के बीज

मेथी के बीज भी बालों के लिए फायदेमंद हैं. मेथी के बीजों को भिगोकर रखें और फिर पीसकर बालों पर लगाएं. इससे बाल मजबूत भी बनते हैं और उनमें शाइन भी आ जाती है. मेथी के दानों को गर्म तेल में डालकर लगाना भी फायदेमंद होता है.

नारियल का तेल और करी पत्ते बालों के लिए फायदेमंद हैं. पुराने लोग आज भी नारियल का तेल ही लगाना पसंद करते हैं. करी पत्तों में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद हैं. बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल के तेल को गर्म कर उसमें मुट्ठी भर करी पत्ते डालें. इस तेल से बालों की मालिश करें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बालों का टूटना बंद हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button