रक्षा बंधन पर बहन को गिफ्ट करें सोने का गहना, जानिए क्या है रेट

आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर अपनी बहना को सोने का गहना देकर खुश कर दें। जेवर बनाने में अधिकतर इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड अब सस्ता होकर 39261 रुपये पर आ गया है। आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव गिर गए हैं। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53790 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 60189 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 66207 रुपये में देगा।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52015 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58933 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 49272 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 54199 रुपये का पड़ेगा।

सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव 52348 के मुकाबले आज यानी गुरुवार को 124 रुपये गिरकर 52224 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी महज 8 रुपये कमजोर होकर 58436 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 4030 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17572 रुपये सस्ती है।

Related Articles

Back to top button