1 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में भेजे जाएंगे ₹2000, नई स्कीम को मिली मंजूरी

साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले के बजट में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan scheme) की शुरुआत की थी। योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की किस्त देती है।

ऐसी ही एक स्कीम महाराष्ट्र सरकार (Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) ने भी लॉन्च की थी। इस स्कीम का नाम-नमो शेतकारी महा सम्मान निधि है। इस स्कीम के तहत सरकार ने पहली किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनजंय मुंडे के मुताबिक 1720 करोड़ रुपये जारी करने का सरकारी संकल्प जारी किया गया है।

क्या है स्कीम
नमो शेतकारी महा सम्मान निधि स्कीम के तहत महाराष्ट्र के किसान आते हैं। इसमें राज्य के किसानों को 6000 रुपये मिलेंगे। यह रकम केंद्र सरकार की पीएम-किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त है। मतलब ये हुआ कि महाराष्ट्र के किसानों को सम्मान निधि के तहत सालाना कुल 12000 रुपये दिए जाएंगे। इस स्कीम के दायरे में एक करोड़ से ज्यादा किसान आएंगे। नमो शेतकरी योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई 2023 तक की होगी। ये पैसे किसानों के अकाउंट में सीधे आएंगे।

पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार
बता दें कि देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। 15वीं किस्त नवंबर 2023 तक आने की संभावना है। हालांकि, इस पर अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि सरकार पीएम-किसान योजना के तहत दिए जाने वाली रकम को बढ़ाने के मूड में है। ऐसा होता है तो पीएम-किसान की किस्त में बढ़ोतरी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button