‘ऑपरेशन दोस्त’ के जरिए भारत कर रहा तुर्की की मदद, जाने पूरी खबर

भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सातवां विमान ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत रविवार को अदाना में उतरा। आईएएफ सी 17 ग्लोबमास्टर तुर्की के लिए 13 टन चिकित्सा उपकरण और सीरियाई भूकंप प्रभावित पीड़ितों के लिए 24 टन सहायता के साथ उतरा। अदाना हवाई अड्डे पर भारतीय राजदूत डॉ वीरेंद्र पॉल के साथ तुर्की के अधिकारियों ने इस खेप को हासिल की।

जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के अस्पताल में प्रतिदिन 400 मरीजों का इलाज किया जा रहा है तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप की वजह से 28,000 से अधिक लोग मारे गए और कई हजार घायल हैं।

पहला भूकंप, सीरियाई सीमा के करीब गजियांटेप के पास आया। इसकी तीव्रता 7.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। दूसरा नौ घंटे बाद आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई। भूकंप ने तुर्की और सीरिया में तबाही मचाई है। दोनों देशों में त्रासदी के बाद बचाव अभियान लगातार जारी है।

तुर्की के विदेश मामलों के मंत्रालय अधिकारियों ने भूकंप राहत के लिए तुर्की के इस्केंडरन में 60 पैरा फील्ड अस्पताल के लिए वेंटिलेटर मशीन, एनेस्थीसिया मशीन और अन्य उपकरण और दवाओं सहित खेप हालिस की।

 

Related Articles

Back to top button