IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया , इस खिलाड़ी ने लगाए 4 छक्के

ईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 12 रन से मात दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया मैच हाई स्कोरिंग रहा।

चार साल बाद चेपॉक में उतरी धोनी ब्रिगेड ने 218 रन का टारगेट रखा। जवाब में लखनऊ टीम 7 विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी। एलएसजी के लिए सर्वाधिक रन काइल मेयर्स (53) ने बनाए। सीएसके के लिए मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले, चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए। टॉस गंवाने के बाद चेन्नई ने शानदार शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ (57) और डेवोन कॉनवे (47) ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में रवि बिश्नोई ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ी। उन्होंने 31 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, कॉनवे 11वें ओवर में मार्क वुड का शिकार बने।

शिवम दुबे ने 27 और मोईन अली ने 19 रन का योगदान दिया। दोनों को बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। बेन स्टोक्स (8) एक बार फिर बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए। उन्हें आवेश खान ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया।

वुड ने 20वें ओवर में रविंद्र जडेजा (3) और एमएस धोनी (12) को आउट किया। धोनी ने लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाने के बाद बिश्नोई को कैच थमाया। रायडू 14 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स ठोके। मिचेल सेंटनर एक रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने अच्छा आगाज किया। बतौर ओपनर उतरे मेयर्स और कप्तान केएल राहुल (20) ने 79 रन की पार्टनरशिप की। मोईन ने छठे ओवर में मेयर्स और आठवें ओवर में राहुल का शिकार किया। वहीं, दीपक हुड्डा (2) को सातवें ओवर में सेंटनर ने आउट किया। मोईन ने 10वें ओवर में क्रुणाल पांड्या (9) और 14वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (32) को पवेलियन की राह दिखाई।

निकोलस पूरन ने 32 रन की पारी खेलकर लखनऊ को 150 के पार पहुंचा। उन्हें 16वें ओवर में तुषार देशपांडे ने अपने जाल में फंसाया। इसके बाद आयुष बदोनी (23) और कृष्णप्पा गौतम (नाबाद 17) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन देशपांडे ने सिर्फ 15 रन ही खर्च किए। मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

Related Articles

Back to top button