Jio ने दिया यूजर्स को शानदार गिफ्ट, अब 61 रुपये वाले प्लान में मिलेगा ये सब

मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। IPL 2023 के आखिरी कुछ मैचों को इंजॉय करने के लिए जियो ने अपने 61 रुपये वाले डेटा बूस्टर पैक में बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी इसमें 4जीबी ज्यादा डेटा दे रही है, ताकि यूजर डेटा खत्म होने की टेंशन भूल कर IPL का मजा ले सकें।

पहले इस प्लान में टोटल 6जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब इस पैक को सब्सक्राइब कराने पर आपको 10जीबी डेटा मिलेगा। जियो के इस डेटा पैक को आप अपने किसी भी प्राइमरी पैक के साथ सब्सक्राइब करा सकते हैं। डेटा पैक में आपको फ्री एसएमएस या कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी 60 रुपये के अलावा 15, 25, 121 और 222 रुपये का डेटा बूस्टर पैक भी ऑफर कर रही है।

डेटा बूस्टर पैक में कंपनी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो किफायती डेटा ऐड-ऑन पैक भी मौजूद हैं। इनकी कीमत 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये है। 181 रुपये वाला डेटा ऐड-ऑन पैक में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ टोटल 30जीबी डेटा दे रही है। वहीं, 241 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक में आपको 40जीबी डेटा मिलेगा। 301 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की जहां तक बात है, तो इसमें कंपनी 30 दिन के लिए 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। इन प्लान को आप अपने मौजूदा प्राइमरी प्लान्स के साथ सब्सक्राइब कर सकते हैं।

15 रुपये वाले डेटा बूस्टर को भी ऐक्टिव प्लान के साथ सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें आपको 1जीबी डेटा मिलेगा। 25 रुपये वाला डेटा बूस्टर पैक टोटल 2जीबी डेटा के साथ आता है। 121 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अलग से 12जीबी डेटा का फायदा होगा। जियो का सबसे महंगा डेटा बूस्टर पैक 222 रुपये का है। यह टोटल 50जीबी डेटा ऑफर करता है।

Related Articles

Back to top button