डार्क रेड जोन में पहुंचा कानपुर, आतिशबाजी से सांस लेना दूभर

दीपावली पर अवकाश के चलते उद्योगों में उत्पादन बंद होने के साथ सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम हो जाने से सोमवार को शाम सात बजे तक प्रदूषण से मामूली राहत रही लेकिन आधी रात आने तक स्थिति फिर बिगड़ने लगी। आतिशबाजी पीक पर होने से धूल-धुएं और गैसों के कण डार्क रेड जोन के करीब पहुंच गए।

प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 266 था लेकिन सोमवार को यह घटकर 174 पहुंच गया।

सोमवार यानि 25 अक्‍टूबर 2022 की सुबह 7 बजे लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 207, आगरा के संजय पैलेस के पास 322, बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में 205, वाराणसी के मलदहिया इलाके में 180, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 164, कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में 242, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय क्षेत्र में 168, नोएडा के सेक्‍टर 116 में 349 और मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में 253 पाया गया। इसमें सबसे खराब स्थिति नोएडा की पाई गई है।

रविवार को बाजार की आपाधापी और उद्योगों के खुले होने के कारण एक्यूआई इस माह का सर्वाधिक हो गया था लेकिन सोमवार को अवकाश के कारण उद्योग लगभग पूरी तरह बंद रहने और ट्रैफिक में कमी के कारण एक्यूआई कम हो गया। पर इसके बाद आतिशबाजी ने प्रदूषण बढ़ा दिया। न सिर्फ धूल-धुएं के कण बढ़ गए बल्कि खतरनाक गैसें जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड आदि की मात्रा बढ़ गई। हवा की रफ्तार बेहद कम रहने से प्रदूषण लंबे समय तक ठहरने की स्थिति में आ गया।

यूपी के विभिन्न शहरों में 25 अक्टूबर 2022 सुबह 7 बजे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 140 अच्‍छी नहीं है
रोहता 241 खराब है
संजय पैलेस 322 बहुत खराब है
आवास विकास कॉलोनी 212 खराब है
शाहजहां गार्डेन 179 अच्‍छी नहीं है
शास्त्रीपुरम 96 ठीक है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है
सरदार पटेल इंटर कॉलेज 202 खराब है
बरेली सिविल लाइंस 205 खराब है
राजेंद्र नगर 202 खराब है
बुलंदशहर यमुनापुरम 310 बहुत खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 183 अच्‍छी नहीं है
विभब नगर 238 खराब है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 312 बहुत खराब है
लोनी 369 बहुत खराब है
संजय नगर 217 खराब है
वसुंधरा 243 खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 168 अच्‍छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 293 खराब है
नॉलेज पार्क 5 294 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 181 अच्‍छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 244 खराब है
कानपुर किदवई नगर 242 खराब है
आईआईटी 78 ठीक है
कल्याणपुर 231 खराब है
नेहरू नगर 221 खराब है
खुर्जा कालिंदी कुंज 263 खराब है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 173 अच्‍छी नहीं है
सेंट्रल स्कूल 195 अच्छी नहीं है
गोमती नगर 157 अच्छी नहीं है
कुकरैल 204 खराब है
लालबाग 207 खराब है
तालकटोरा 187 अच्‍छी नहीं है
मेरठ गंगा नगर 253 खराब है
जय भीम नगर 243 खराब है
पल्लवपुरम 223 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 227 खराब है
इको हर्बल पार्क 173 अच्‍छी नहीं है
रोजगार कार्यालय 190 अच्‍छी नहीं है
जिगर कॉलोनी 208 खराब है
कांशीराम नगर 230 खराब है
लाजपत नगर डाटा नहीं है
ट्रांसपोर्ट नगर 169 अच्‍छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 226 खराब है
नोएडा सेक्टर 125 278 खराब है
सेक्टर 62 334 बहुत खराब है
सेक्टर 1 317 बहुत खराब है
सेक्टर 116 349 बहुत खराब है
प्रयागराज झूंसी 134 अच्छी नहीं है
मोतीलाल नेहरू एनआईटी 102 अच्छी नहीं है
नगर निगम 164 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 159 अच्छी नहीं है
भेलपुर 156 अच्छी नहीं है
बीएचयू 110 अच्छी नहीं है
मलदहिया 180 अच्‍छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 106 अच्छी नहीं है

Related Articles

Back to top button