किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को दी ये बड़ी चेतावनी , कहा बड़े तूफान के लिए तैयार रहे…

त्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी अपने भाई की तरह सनकी है। उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वो एक बड़े तूफान के लिए तैयार रहे।

दरअसल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच परमाणु समझौते को लेकर उत्तरी कोरिया भड़का हुआ है। किम जोंग उन की बहन किम योंग जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बूढ़ा और गैर जिम्मेदार बहादुर कहा।

उत्तरी कोरिया की राज्य समाचार एजेंसी ने कहा, “जब हम मानते हैं कि किम यो जोंग का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल की गई थी, जो हमारे सबसे शत्रुतापूर्ण विरोधी हैं। यह सिर्फ धमकी देने वाली बयानबाजी नहीं है, उन्हें बहुत बड़े तूफान के लिए तैयार रहना चाहिए।”

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल ही में हुए समझौते के मुताबिक, अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु ख़तरे की काट निकालने के लिए दक्षिण कोरिया में परमाणु हथियार तैनात करेगा और साथ ही सोल के परमाणु कार्यक्रम में मदद करेगा। अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की इस जुगलबंदी पर उत्तरी कोरिया बौखलाया हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button