छलांग लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़कर क्रिकेटप्रेमियों का कोहली ने जीता दिल

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भले ही टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग से करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला। शाकिब अल हसन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम का स्कोर 95 रन हो चुका था और जीत के लिए 92 रन की जरूरत थी। एक-एक रन के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच वाशिंगटन सुंदर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, शाकिब ने इसे मिडविकेट के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़े फील्डर विराट कोहली ने छलांग लगाई और एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। आखिरकार शाकिब को कैच आउट होने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।

विराट कोहली इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका ठोका। शाकिब अल हसन ने उन्हें लिटन दास के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Related Articles

Back to top button