Lenovo Tab P11 Pro हुआ लांच , जाने कीमत और फीचर

लेनोवो ने भारत में एक नया प्रीमियम एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने Lenovo Tab P11 Pro (सेकंड जनरेशन) लॉन्च किया है, जो भारत में Tab P11 और Tab P11 Plus से ऊपर है। नए Tab 11 Pro (सेकंड जनरेशन), Tab P11 Pro की तुलना में कुछ अपग्रेड के साथ आता है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।

इसमें नया MediaTek Kompanio 1300T चिपसेट मिलता है। टैबलेट में एक इंटीग्रेटेड एआरएम माली-जी77 एमसी9 जीपीयू भी है। भारत में इसका मुकाबला लेनोवो टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई और आईपैड एयर से देखने को मिलेगा। आइए भारत में Tab P11 Pro (सेकंड जनरेशन) की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

नई सेकंड जनरेशन का मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आता है। इसमें हुड के तहत एक नया मीडियाटेक कॉम्पैनियो 1300T चिपसेट मिलता है। टैबलेट में 8200mAh की बैटरी भी है, जो पहली पीढ़ी के मॉडल में पाए जाने वाले 8400mAh बैटरी पैक से थोड़ी छोटी है।
लेनोवो का दावा है कि टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। OLED डिस्प्ले भी मूल मॉडल की तुलना में 11.2-इंच पर थोड़ा छोटा है। हालांकि, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision HDR और HDR10+ सपोर्ट जैसे कई फीचर्स हैं।
Lenovo Tab P11 Pro (सेकंड जनरेशन) को भारत में सिंगल 8GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जो 256GB इंटरनल स्टोरेज पैक करता है। टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये है। इसकी तुलना में ओरिजिनल Tab P11 Pro को कंपनी की भारत वेबसाइट पर 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button