विवाह करने के इच्छुक लोगों के लिए इस साल कुल 63 दिन, 2 दिन बाद शुरू हो जाएंगी शादियां

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. साल 2023 में शादी के कुल 63 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. ऐसे में विवाह करने के इच्छुक लोगों के लिए इस साल कुल 63 दिन हैं. साल के पहले महीने यानी कि जनवरी की बात करें तो इस माह कुल 9 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. हालांकि, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे, क्योंकि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में सभी शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. वहीं, देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा का त्याग करने के साथ ही विवाह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

शुभ मुहूर्त

जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी

फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी

मार्च 2023- 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च

मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई

जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून

नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर

दिसंबर 2023- 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर

शुभ मुहूर्त नहीं- अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर

Related Articles

Back to top button