मारुति कल लॉन्च करेगी नई SUV, मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज

मारुति सुजुकी कल भारत में अपनी मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने जा रही है। एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे। इस गाड़ी को टोयोटा और सुजुकी मिलकर में कर्नाटक में टोयोटा की फैक्ट्री में बना रहे है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर की जा सकती है। इस गाड़ी की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन, यूएसबी पोर्ट, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाईराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है।

ग्रैंड विटारा का लॉन्च होने के बाद मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा हाई राइडर से होगा। मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है।

जबकि टॉप-स्पेक स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 20 लाख (एक्स-शोरूम) से ऊपर हो सकती है।मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Related Articles

Back to top button